लुधियाना : वीपीओ बालियोन माछीवाड़ा में तलवार बिरादरी में जठेरे का मेला हर साल की तरह इस बार रविवार को धूमधाम से मनाया गया। चेयरमैन विनोद तलवार लवकेश तलवार और कैशियर नितिन तलवार और एडवोकेट गौरव तलवार जी द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
सभी कमेटी सदस्यों ने राज्य पुरस्कार विजेता एडवोकेट अजय तलवार जी, कर्नल राजिंदर तलवार, साहिल तलवार, गौरव तलवार एडवोकेट, हरीश तलवार, अनिल तलवार और पंजाब भर से आए तलवार परिवार के सभी सदस्यों का बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया।
