जालंधर: प्रताप बाग में जग्गी नान वाले के पास सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां सरेआम नौजवान पर हमलावारों द्वारा तेजधार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। परिजनों द्वारा घायल को उपचार के लिए पॉल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसीपी आतिशी भाटिया ने कहा कि प्रताप बाग के पास नौजवानों द्वारा एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
एसीपी ने कहा कि घायल व्यक्ति की पहचान मुस्तफा उर्फ पम्मा निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। मुस्तफा पर जालंधर में 4 से 5 नौजवानों के साथ मिलकर तेजधार हथियार से हमला किया गया। पीड़ित का अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उपचार चल रहा है। हालत गंभीर होने के चलते अभी डॉक्टरों ने कहा कि वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। एसीपी ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ है। परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जार रही है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
वहीं कंजन भाई सैफअली ने कहा कि उसका भाई पम्मा जालंधर आया हुआ था। उसके साथ आरोपियों द्वारा तेजधार हथियार से हमला कर दिया गया। व्यक्ति ने कहा कि पम्मा एसएसपी दफ्तर में इनक्वायरी के लिए आए थे। उसके छोटे भाई इमाम हुस्सैन पर पर्चा दर्ज है, जिसकी इंक्वायरी जालंधर में लगी हुई है। व्यक्ति ने कहा कि वह खाना खाने आए थे। इस दौरान स्विफ्ट गाड़ी नंबर PB08 FG 4583 में सवार हमलावारों ने टक्कर मारकर पहले हमला कर दिया। जिसके बाद जंडियाला के रहने वाले हमलावारों द्वारा उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया गया। आरोपियों के हाथों में किरपाण और खंडे थे।
वहीं सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैकि सरेआम 3 नौजवानों द्वारा तेजधार हथियारों से उस पर हमला किया गया। इस दौरान नौजवान द्वारा पहले खुद का बचाव करने की कोशिश की गई लेकिन लाल कपड़े में मौजूद हमलावार द्वाला लगातार उस पर हमला किया गया। जिसके बाद वह कार के पास सड़क पर गिर गया और तीनों हमलावारों द्वारा लगातार 2 मिनट तक जमकर उसकी मारपीट की गई।
