• Wed. Aug 6th, 2025

पाकिस्तान प्रधानमंत्री शरीफ का आया बयान, भारत को भुगतना होगा खामियाजा

ByPunjab Khabar Live

May 10, 2025

भारत के साथ युद्धविराम और फिर गोलीबारी के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया।उन्होंने कहा, “भारत ने हमला करके जो गलती की है, उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा। भारत के हमले में पाकिस्तान के 26 मासूम शहीद हुए हैं। इनमें बच्चे और औरते हैं। दुश्मनों ने निहत्थे लोगों पर हमला कर खुद को ताकतवर समझा। लेकिन पाकिस्तान मुंहतोड़ जवाब देना जानता है।”

शहबाज ने कहा, “मैं पाकिस्तान को मुबारकबाद देता हूं, हमारी इज्जत हमे जान से भी ज्यादा प्यारी है। कोई हमे चैलेंज करे तो हम दीवार बन जाते हैं। हालिया दिनों में दुश्मन ने जो किया वो शर्मनाक था। इसका हमारी फौज ने अच्छा जवाब दिया। पहलगाम को बहाना बनाकर हम पर जंग थोपी। हमने इसकी जांच करने की पेशकश की, लेकिन भारत ने हम पर आरोप लगाए। हम पर ड्रोन दागे और मिसाइलों से शहरी लोगों को निशाना बनाया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page