भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर से संन्यास लेने का फैसला किया था और अब विराट कोहली ने भी रेड बॉल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से दी है। अगले महीने जून में टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां कुल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में किंग विराट ने यह चौंकाने वाला निर्णय है। बीसीसीआई के साथ-साथ सेलेक्शन कमिटी का सिरदर्द भी बढ़ गया है।
