• Fri. Dec 5th, 2025

कल पंजाब से गुजरात तक 4 राज्यों में होगी मॉक ड्रिल

ByPunjab Khabar Live

May 28, 2025

ऑपरेशन सिंदूर को काफी दिन बीत गए. पाकिस्तान और भारत जंग के मुहाने से वापस आ चुके हैं. फिर भी आपको युद्ध वाले सायरन की आवाज सुनाई देने वाली है. जी हां, कश्मीर से राजस्थान और गुजरात से पंजाब तक…कल मॉक ड्रिल होने वाली है. पाकिस्तान से सटे चारों राज्यों में कल यानी गुरुवार की शाम को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी. जिसमें गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर शामिल है.

यह मॉक ड्रिल ऐसे समय में हो रही है, जब कुछ सप्ताह पहले ही भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था. ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला था. पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. आतंकियों ने धर्म पूछकर टूरिस्टों को मारा था.

यह मॉक ड्रिल संभावित आतंकी खतरों से निपटने के लिए भारत की तैयारी दिखाएगी. साथ ही हॉस्टेज क्राइसिस और आतंकी हमले की स्थिति में क्या रणनीति हो सकती है, उसका आकलन भी करेगr. इससे पहले देश के अलग-अलग राज्यों में हुए मॉक ड्रिल के दौरान आतंकवाद निरोधी दस्तों और अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो ने वास्तविक आतंकवादी हमले का अभ्यास किया था.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही देशभर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. हर जगह एहतियाती कदम उठा रही हैं. अधिकारियों ने कहा था कि किसी भी वास्तविक खतरे की स्थिति में त्वरित, समन्वित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए अन्य प्रमुख स्थानों पर भी इस तरह के अभ्यास जारी रहेंगे.

इस बीच दुनियाभर में फैलाई जा रही गलत सूचनाओं का मुकाबला करने और आतंकवाद पर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को उजागर करने के लिए सात दलों का डेलिगेशन दुनिया के अलग-अलग देशों का दौरा कर रहा है. यह कदम आतंकवाद के खिलाफ भारत के एकजुट संदेश को साझा करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता के महत्व को रेखांकित करने का काम करता है. इस पहल को दुनिया भर के लोगों का समर्थन भी मिल रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page