• Sat. Dec 13th, 2025

पंजाबः पूर्व कैबिनेट मंत्री आशू को नोटिस भेजने के मामले में एसएसपी जगतप्रीत सिंह सस्पेंड

ByPunjab Khabar Live

Jun 6, 2025

पंजाब के लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने वाले एसएसपी जगतप्रीत सिंह को पंजाब सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं, अब आशू को विजिलेंस के सामने पेश नहीं होना होगा। सूत्रों के मुताबिक SSP और भारत भूषण आशु के बीच सीधी बातचीत हो रही थी।

दोनों के पुराने संबंध भी सामने आए है। आशु ने ही इस अफसर को सबसे पहले DSP पद पर नियुक्त करवाया था। चुनाव की घोषणा से ठीक कुछ दिन पहले SSP और आशु के बीच हुई एक मुलाकात हुई। वहीं, बिना किसी आधिकारिक आदेश के, रातों-रात समन भेजा गया। इस बहाने सहानुभूति हासिल करने की कोशिश आशू की तरफ से की जा रही थी।

इससे पहले सराभा नगर में स्कूल की जमीन के दुरुपयोग से जुड़े 2 हजार 400 करोड़ रुपए के घोटाले के सिलसिले में आशू को तलब किया है। आज इस मामले में दोपहर 3 बजे फिरोजपुर रोड स्थित कांग्रेस चुनाव कार्यालय में लीडरशिप ने प्रेस कान्फ्रेंस भी रखी थी। 4 जून को DSP विनोद कुमार द्वारा जारी समन में आशू को आज शुक्रवार (6 जून) को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page