• Tue. Jul 29th, 2025

जालंधर: घर से लाखों की चोरी, SHO भूषण ने की कार्रवाई तो भड़के कीमती भगत, करवाया तबादला

ByPunjab Khabar Live

Jun 10, 2025

जालंधर: महानगर के थाना 7 के अधीन आते फ्रैंड्स एवेन्यू में घर से गहने चोरी होने की घटना सामने आई है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सहजवीर सिंह ने कहाकि दीवाली के पहले से कारपेंटर लगे हुए थे। जिन्होंने 6 माह तक घर और दुकान पर पेंट का काम किया। इस दौरान घर में 12 अप्रैल को घर में मुहूर्त के कारण रोक दिया गया। जिसके बाद घर का काम पेडिंग होने के कारण उन्हें 7,8,9 और 10 मई को बुलाया गया। इस दौरान 7 मई से 10 मई तक इन्ही के हवाले घर को छोड़कर चले गए।

पीड़ित ने आरोप लगाए है कि योगेश और मोहित कारपेंटर घर पर मौजूद थे और घर से एक तोले के हिसाब से 6 सोने की चूड़ियां और 60 हजार की नगदी लॉकर को तोड़कर उसमें चोरी कर ली। इस दौरान उनके घर पर कोई ओर आया नहीं और ना ही घर में 27 जून को लॉकर को खोला गया। पीड़ित ने कहा कि जब लॉकर खोला गया तो 100 के नोट लॉकर में आगे पड़े मिले। पीड़ित ने कहा कि चाबी उनके घर में माता के पास ही मौजूद थी। इस दौरान परिवार ने आरोप लगाए है कि घर के लॉकर और अलमारी भी इन्हीं कारीगरों ने बनाई थी।

ऐसे में इन्हीं दोनों ने घर से 6 तोले सोने के गहने और 60 हजार की नगदी चोरी कर ली। पीड़ित ने कहा कि थाने में इस मामले की शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने कहाकि अब इस मामले को लेकर योगेश और मोहित नेता कीमती भगत को साथ लेकर थाने आ गए। जहां कार्रवाई की जांच होने से पहले कीमती भगत ने थानेदार की बदली की पहले धमकी दी। जिसके बाद थाना 7 के एसएचओ भूषण कुमार का तबादला कर दिया गया।

वहीं व्यक्ति ने कहा कि उनके घर से चोरी की शिकायत थाना 7 में दी गई। जिसके बाद एसएचओ भूषण कुमार ने मामले की जांच शुरू की तो अब दूसरे पक्ष का तबादला कर दिया गया। परिवार ने इस मामले को लेकर इंसाफ की गुहार लगाई है। जिसके बाद अब पुलिस उन्हें कह रही है कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। दूसरी ओर परिवार का कहना है कि वह दोनों का नाम दर्ज करवाते हुए शिकायत दे रहे है, लेकिन उसके बावजूद अज्ञात पर मामला दर्ज किया जा रहा है। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाते हुए उनका चोरी हुआ सामान दिलवाने में मदद करने की अपील की है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि उन्हें रत्नजीत कौर ने घर में चोरी की शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि 6 तोले सोने और 60 हजार की नगदी चोरी हुई। इस मामले में दूसरे पक्ष को बुलाकर पूछताछ की गई। जिसमें पीड़ित पक्ष ने कहा कि उन्हें यकीन है कि कीमती भगत का भतीजा और उसके साथी ने चोरी की है। इस मामले की जांच जब उनके द्वारा शुरू की गई तो कीमती भगत की ओर से उनका तबादला करवा दिया गया। भूषण ने माना कि अब उनका तबादला पुलिस लाइन में कर दिया गया है और उसके ऑर्डर जारी कर दिए गए। ऐसे में अब वह पुलिस लाइन में जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page