• Wed. Jul 23rd, 2025

जालंधर: थाना भार्गव कैंप के SHO हरदेव सिंह लाइन हाजिर

ByPunjab Khabar Live

Jul 5, 2025

जालंधर: थाना भार्गव कैंप के एसएचओ हरदेव सिंह पर एडीसीपी ने एक्शन लिया है। थाना भार्गव कैंप के एसएचओ हरदेव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले धार्मिक स्थल पीर दरगाह पर प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान महिला पार्षद के पति ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि थाना प्रभारी मौके पर मौजूद था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की थी। वहीं इंसाफ ना मिलने को लेकर पार्षद सहित इलाका निवासियों ने थाने बाहर प्रदर्शन किया था।

इस दौरान वार्ड नंबर 41 महिला पार्षद शबनम के पति आप नेता अयूब दुग्गल ने तो साफ शब्दों में कह दिया था कि यदि मारपीट करने वालों के खिलाफ हरदेव सिंह केस दर्ज नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में मारपीट करने वाले गैंगस्टर भी बन सकते हैं। वहीं उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि सीनियर पुलिस अधिकारियों ने हरदेव सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वह मजबूर होकर पुलिस कमिश्नर दफ्तर में भी दरियां बिछाकर बैठ धरना देंगे।

दूसरी तरफ एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने कहा कि पूरे मामले में हरदेव सिंह की लापरवाही सामने आने पर उन्हें पुलिस लाइन हाजिर कर दिया है। इस बाबत थाने में डीडीआर डालकर हरदेव सिंह की रवानगी भी पुलिस लाइन की कर दी है। इसी के साथ थाने में फिलहाल एसआई सुखवंत सिंह कार्यकारी के तौर पर एसएचओ का काम देखेंगे। एडीसीपी गिल ने कहा कि लोगों को कसी प्रकार की मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। थाने के सभी एसएचओं को पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page