जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। तीन दिन पहले घर से लापता हुए युवक का शव थाना शाहकोट के पास मृत अवस्था में बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय गुरभेज सिंह उर्फ भेजा निवासी गांव बाजवा कलां (शाहकोट) के रूप में हुई है। युवक कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी था और पिछले कुछ महीनों से शाहकोट थाने में चाय-पानी का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों के मुताबिक, गुरभेज सिंह शुक्रवार को रोज की तरह थाने गया था, लेकिन उसके बाद लौटकर घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसे तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। रविवार देर रात थाने में अचानक तेज बदबू फैलने के बाद पुलिस कर्मी जब छत पर बने एक कमरे में पहुंचे, तो वहां गुरभेज का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना शाहकोट के प्रभारी वलविंदर सिंह ने बताया कि युवक थाने में काम करता था। उसकी मौत किसी जहरीले जीव के डँसने से हुई लगती है। थाने के अंदर जहां लाश मिली है, उस जगह पर पुलिस मुलाजिम नहीं जाते है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेंगा।
