• Wed. Aug 27th, 2025 1:04:06 AM

जालंधर कोर्ट में पेश हुए बालीवुड अभिनेता राज कुमार राव, गोल्डन टेंपल में टेका माथा

ByPunjab Khabar Live

Jul 28, 2025

जालंधर: फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में वर्ष 2017 में थाना 5 में दर्ज मामले में फिल्म अभिनेता राज कुमार राव को माननीय जज सृजन शुक्ला की अदालत में पेश होने के सम्मन जारी किए थे। आज अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है। इस मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है।

फिल्म अभिनेता राज कुमार राव ने अदालत से पहले ही जमानत ले ली थी। लेकिन अदालत में पेश न होने के कारण अदालत ने राव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। जिस कारण राव ने आज अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत प्राप्त कर ली है। इस फिल्म में भगवान शंकर जी को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के आरोप में फिल्म के निर्माता जालंधर निवासी शिवसेना नेता ने निर्देशक नितिन और अमूल विकास के अतिरिक्त श्रुति हसन और राज कुमार राव के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया था।

जालंधर कोर्ट में पेश होने के बाद राजकुमार राव आज अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। यह दौरा उनके लिए विशेष रहा क्योंकि कुछ ही दिनों पहले उन्होंने और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने अपने पहले बच्चे के आगमन की खुशखबरी सोशल मीडिया पर पोस्ट को साझा किया था।

राजकुमार राव ने गोल्डन टेंपल में अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह पवित्र सरोवर के सामने सिर झुकाए नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखाः “सतनाम वाहेगुरु। वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह।” बता दें कि राजकुमार और पत्रलेखा की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक मानी जाती है। दोनों ने 2021 में शादी की थी और अब पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page