• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर: विधायक रमन अरोड़ा, ATP और महेश मखीजा को लेकर कोर्ट का आया फैसला

ByPunjab Khabar Live

Jul 28, 2025

जालंधर: भ्रष्टाचार के मामले में नाभा जेल में बंद विधायक रमन अरोड़ा, ATP सुखदेव वशिष्ठ, हरप्रीत कौर और महेश मखीजा को लेकर सुनवाई हुई। हालांकि रमन अरोड़ा और हरप्रीत कौर की वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए सुनवाई हुई। वहीं एटीपी सुखदेव वशिष्ट और महेश मखीजा कोर्ट में पेश हुए। जहां सेशन जज जसविंदर सिंह की अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार विधायक रमन अरोड़ा के करीबी महेश मुखीजा की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 31 जुलाई दी गई।

इसके अलावा मुख्य मामले की सुनवाई के लिए 7 अगस्त की तारीख तय की गई है। महेश मुखीजा ने अदालत में बयान दिया कि उसे अमृतसर मेडिकल कॉलेज जांच के बाद जेल प्रशासन की तरफ से कोई दवा नहीं दी गई है और उसे इलाज संबंधी दवा की आवश्यकता है। इसी मामले में आज महेश मुखीजा, सुखदेव वशिष्ठ अदालत में पेश हुए और रमण अरोड़ा तथा हरप्रीत कौर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश हुए। उन्हें सभी को चालान की प्रतियां दी गईं जो उन्हें पहले नहीं मिली थीं। इस मामले में अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 7 अगस्त की तारीख तय की है।

बता दें कि रमन अरोड़ा ने कोर्ट में रेगुलर बेल को लेकर जमानत याचिका लगाई हुई है। रमन अरोड़ा की वॉयस रिकार्डिंंग को लेकर विजिलेंस को लेकर भी कोर्ट में केस चल रहा है। हाल ही में विधायक के बेटे राजन अरोड़ा को शर्तों के आधार पर कोर्ट से सितंबर तक जमानत मिली है। जिसके बाद राजन को कोर्ट ने विजिलेंस का सहयोग देने के आदेश दिए। आज रमन अरोड़ा को समधी को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जहां कोर्ट समधी के मामले में 5 अगस्त की तारीख निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page