• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर: 18 वर्षीय नौजवान का हुआ कत्ल, CCTV आई सामने, ACP का आया बयान

ByPunjab Khabar Live

Jul 31, 2025

जालंधर: वेस्ट हलके में बस्ती शेख स्थित घास मंडी चौक के पास 18 वर्षीय नौजवान का कुछ युवकों द्वारा चाकू मारकर कत्ल कर दिया गया है। वहीं इस घटना को लेकर एसीपी सवरनजीत सिंह का बयान सामने आया है। जहां एसीपी ने कहाकि देर रात 12 बजे कुछ युवकों द्वारा दशहरा ग्राउंड के पास झगड़ा हुआ था। जांच के दौरान पता चला कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जहां युवकों ने ईश्वर कालोनी के रहने वाले राहुल पर खंजर से हमला कर दिया। थाना 5 में पीड़ित परिवार के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है।

परिवार द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार 3 से 4 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसीपी ने कहाकि आरोपी मृतक के जानकार ही थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ही असल मामले का पता लग पाएगा। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि दशहरा ग्राउंड के पास कुछ युवक राहुल को घेरकर खड़े है। इस दौरान देखते ही देखते युवकों ने राहुल से हाथापाई करनी शुरू कर दी। वहीं घटना के दौरान कुछ अन्य युवक भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद दर्जन भर युवकों ने राहुल को घेरकर पीटना शुरू कर दिया।

जिसके बाद युवक राहुल पर तेजधार हथियार से हमला करते है। घटना में राहुल सड़क पर गिर जाता है और घटना को अंजाम देने के बाद कुछ युवक मौके से फरार हो जाते है। जिसके बाद कुछ युवक राहुल को बाइक पर बिठाकर ले जाते है। गौर हो कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भार्गव कैंप में युवक का नौजवानों द्वारा कत्ल किया गया था। वहीं अब वेस्ट हलके के बस्ती शेख स्थित घास मंडी चौक के पास नौजवान के कत्ल को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों ने हलके में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए है।

मिली जानकारी के अनुसार जिम के बाहर खड़े 18 वर्षीय युवक पर करीब 10 से 15 बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक के पेट में चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय राहुल निवासी बस्ती शेख के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार हत्या की सूचना मिलने के बाद एसीपी वेस्ट सवरनजीत सिंह और थाना प्रभारी साही चौधरी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया 18 वर्षीय राहुल को कुछ युवक घर से बुलाकर देर रात 12 बजे ले गए। जिसके बाद दशहरा ग्राउंड के पास जिम के बाहर देवर का मर्डर कर दिया। वहीं बच्चे की मां ने कहा कि उक्त हमलावारों ने बेटे पर हमला करने के बाद उनके घर पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया। घायल राहुल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं राहुल के जीजा लालाराम ने बताया कि उसे देर रात 1 बजे फोन आया कि राहुल पर चाकू से हमला नौजवानों द्वारा किया गया। जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page