जालंधर: पंजाब में युवाओं में गन कल्चर का क्रेज काफी बढ़ गया है। यही कारण है कि युवा पीढ़ी में गन कल्चर को लेकर लाइसेंस बनवाने की होड़ लगी हुई है। वहीं कुछ युवाओं हथियारों के साथ फोटों खिंचवाने का क्रेज है। लेकिन यह क्रेज कभी घातक साबित हो सकता है, इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा। वहीं ताजा मामला थाना मंड चौंकी के अधीन आते फिरोज गांव से सामने आया है।
जहां हथियार के साथ सेल्फी लेते समय अप्रिय घटना हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सेल्फी लेते समय आप के नेता के बेटे को गोली लग गई। गोली लगने से आप पार्टी के नेता का बेटा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है आप पार्टी के नेता गुरमेज थापर का बेटा हरमन पिता की रिवॉल्वर के साथ सेल्फी ले रहा था। इस दौरान सेल्फी लेते समय अचानक गोली चल गई। हरमन को गोली लगने के दौरान परिजनों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद हरमन को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका ईलाज चल रहा है।
वहीं घायल युवक के पिता ‘आप’ नेता ने बताया कि ये मामूली चोट है। उसकी हालत अब ठीक है। वहीं गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए मंड चौकी इंचार्ज जंग बहादुर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि युवक को गोली लगी है। युवक कैपिटल अस्पताल में भर्ती करवाया गया और वह अभी अनफिट है। पुलिस ने कहाकि जैसे ही युवक की स्थिति नार्मल होती है तो उसकने बयान दर्ज करके मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।
