जालंधर : संस्कार सारथी ट्रस्ट गांव संमीपुर में 3 अगस्त को सच्च की आवाज़ के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मनप्रीत कौर ने अपनी मिमिक्री के माध्यम से की। उन्होंने विभिन्न आवाज़ें निकालकर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद किरदार थिएटर ग्रुप की टीम ने सच्च की आवाज़ के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक बहुत ही प्रेरणादायक संदेश दिया।

जिसके बाद उन्होंने गुरु साहिबान की शिक्षाओं के बारे में जानकारी दी कि किस प्रकार गुरु साहिबान ने हमें ईमानदारी, नेकी और मेहनत का रास्ता दिखाया है। इसी के साथ बताया कि हमारा भारत किस तरह बदल रहा है। मिशन सिंदूर के तहत हमारे सैनिकों ने देश की रक्षा कैसे की है, उन्होंने बॉर्डर पर दुश्मन का सामना करते हुए देश की सुरक्षा की है।

कलाकारों ने अपने नाटक में बताया कि अब देश बदल रहा है और कोई भी दुश्मन भारत की ओर तिरछी नज़र से नहीं देख सकता। इसके साथ ही कलाकारों ने नाटक में यह संदेश भी दिया कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और इसे अपने जीवन में बिल्कुल भी अपनाना नहीं चाहिए। नशा करना और करवाना दोनों ही अपराध हैं। इस प्रकार आज गांव वालों ने कलाकारों को जोरदार स्वागत किया।
कलाकारों ने अपने नाटक के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी, जैसे आयुष्मान कार्ड को कैसे बनवाना चाहिए और यह हमारे स्वास्थ्य के लिए कैसे लाभकारी है। साथ ही केंद्र सरकार की कई अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्हें इस प्रकार के और कार्यक्रम गांव-गांव आयोजित करने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में गांव वालों ने कलाकारों का सम्मान किया और आए हुए माननीय सज्जनों द्वारा भी कलाकारों का सम्मान किया गया।
