जालंधरः जीटीबी नगर में रहने वाली एनआरआई महिला इन्द्रजीत कौर और मोता सिंह नगर के रहने वाले एनआरआई परमजीत सिंह के साथ करोड़ों की ठगी मारने के मामले में नामजद विकास शर्मा उर्फ चीनू और उसका बेटे कार्तिक फरार चल रहे है। 2 अलग-अलग एनआरआई से ठगी मारने के मामले में आज कोर्ट में अग्रिम जमानत को लेकर सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने बाप-बेटे को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया। दरअसल, कोर्ट में वकील ने कहा कि फरार चल रहे विकास शर्मा चीनू तथा बेटे कार्तिक को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है।
उन्होंने अपराध को अंजाम कैसे और किस ढंग से किन-किन लोगों की मदद से दिया। गौरतलब है कि अमेरिकन सिटीजन इन्द्रजीत कौर के साथ 66 फुटी रोड स्थित जमीन का सौदा करने के बाद कार्तिक ने पिता विकास की गवाही वाली दो करोड़ कैश पैमेंट की रसीद बनाकर कोर्ट से स्टेआर्डर हासिल कर लिया था।
इसी प्रकार यूके सिटीजन परमजीत सिंह के साथ विकास शर्मा ने सिविल लाइंस स्थित 35 मरले प्राइम लोकेशन वाली जमीन का सौदा करके करोड़ों की कैश पैमेंट की रसीदें बनाकर कोर्ट से एक्स पार्टी डिक्री हासिल कर ली। हालांकि परमजीत तब विदेश गए हुए थे। दोनों मामलों को लेकर शिकायतें पंजाब एनआरआई विंग में दायर की गई थी। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपी पक्ष को भी सुना था लेकिन असली रसीदें पेश न करने पर विकास व उसके बेटों तथा अन्य संबंधित लोगों को दोषी पाया था।
