जालंधर, गगन वालिया। आम आदमी पार्टी में सब ठीकठाक नहीं है। नए चेहरों की एंट्री के बाद आप में धड़ेबाजी बढ़ चुकी है। हालांकि नितिन कोहली ने रमन अरोड़ा का स्थान लेने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर अभी उनको पूरा समर्थन नहीं मिल पा रहा है।
उनकी तरफ से लगातार कोशिश जारी है कि किसी तरह से वह जमीनी स्तर पर अपना जनाधार बढ़ा सके लेकिन उनके दिक्कत यह है कि वह हाईप्रोफाइल व धनवान है। उनका जिमखाना में खासा दबदबा है, जहां गरीब लोग बाहर से ही निकल सकते हैं। आप में आने के बाद नितिन ने एक नया गुट खड़ा कर लिया है, जिसमें काकू आहलूवालिया, मेयर विनित धीर के अलावा डिप्टी मेयर मलकीयत सिंह और ट्रस्ट के चेयरमैन लक्की रंधावा है। जालंधर में नितिन कोहली अलग तरह से बैटिंग कर रहे हैं।
वह जिमखाना की तरह जालंधर में आप के किंग मेकर बनने की राह पर है लेकिन इससे धड़ेबाजी बढ़ती जा रही है। पार्टी में सबठीक ठाक नहीं है। पुराने टकसाली आप नेता हाताश व निराश हैं। कई सीनियर नेताओं को अभी तक कुछ नहीं मिला है। बाहरी नेताओं को त्वज्जों दी जा रही है।
