• Fri. Dec 5th, 2025

अमूल ने चीज-पनीर से लेकर घी और चॉकलेट सहित ये सबकुछ किया सस्ता

ByPunjab Khabar Live

Sep 20, 2025

वेरका के बाद अब अमूल ने भी अपने प्रोडकट्स के दामों में कटौती कर दी है। बताया जा रहा है कि अमूल ने अपने 700 प्रोडकटस के दाम घटाए हैं। भारत का सबसे बड़ा फूड ब्रांड अमूल ने घोषणा की है कि 22 सितंबर 2025 से उसके 700 से अधिक उत्पादों की कीमतें कम होंगी। यह फैसला GST 2.0 लागू होने के कारण लिया गया है, जिसका सीधा-सीधा फायदा ग्राहकों को होगा।

कंपनी ने कहा कि यह बदलाव मक्खन, घी, आइसक्रीम, चीज, पनीर, चॉकलेट, बेकरी आइटम्स, फ्रोजन स्नैक्स, कंडेन्स्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड और माल्ट-बेस्ड ड्रिंक जैसी कई कैटेगरीज पर लागू होगा। अमूल का मानना है कि कीमत घटने से खासकर आइसक्रीम, चीज और मक्खन की खपत बढ़ेगी और भारत में डेयरी प्रोडक्ट्स की बहुत कम प्रति व्यक्ति खपत को देखते हुए यह बड़ा विकास अवसर बनेगा।

36 लाख किसानों के स्वामित्व वाली GCMMF को उम्मीद है कि दाम घटने से प्रोडक्ट्स की मांग और बिक्री दोनों बढ़ेगी। इससे पहले मदर डेयरी ने भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाने की घोषणा की थी, जो 22 सितंबर से लागू होगी।‌ कीमत करीब 40 रुपए तक कम हुई हैं। पैकेट दूध पर पहले से ही 0% GST था, इसलिए GST सुधारों का असर उस पर नहीं पड़ा है। GCMMF के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने 11 सितम्बर को कहा कि ताज़ा पैकेट दूध पर GST पहले से ही शून्य है, इसलिए इसकी कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है।

36 लाख किसानों के स्वामित्व वाली GCMMF ने कहा कि कीमतों में कमी से उसके डेयरी उत्पादों की मांग बढ़ेगी और इसके टर्नओवर (कुल बिक्री) में भी वृद्धि होगी। यह सहकारी संस्था, जो अपने उत्पाद अमूल ब्रांड के तहत बेचती है। पिछले वित्त वर्ष में इसका राजस्व 11% बढ़कर ₹65,911 करोड़ हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page