• Sat. Dec 13th, 2025

फगवाड़ा : शहीद भगत सिंह की याद में लगाया मेडिकल कैंप

ByPunjab Khabar Live

Sep 28, 2025

जालंधर : राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी भारत मां के वीर सपूत शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हुए मानवता की। सेवा संगठन की तरफ से आज फगवाड़ा में बस स्टैंड गोल्ड जिम के पास शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह को उनकी जयंती पर रक्तदान एवं मेडिकल कैंप लगाया गया।

मुख्य मेहमान नौजवान एकता ग्रुप से समूह मेंबर साहिबान सहित प्रधान राजन शर्मा मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे। जहां उन्हें सम्मानित किया गया। संस्था के सभी पदाधिकारी का आभार जताया और उन्हें बधाई दी।‌ मानवता की सेवा के लिए जो कार्य नौजवान साथी कर रहे हैं, उसके प्रधान जतिन राजपूत बधाई के पात्र है। रक्तदान कैंप में नौजवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान 150 यूनिट से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदान करते हुए पंडित पवन भनोट के साथ ऋषि चड्ढा मौजूद रहे। इस दौरान राजन शर्मा ने बताया रक्तदान न सिर्फ किसी की जान बचाना, बल्कि अपनी सेहत के लिए फायदेमंद है। रक्तदान केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह एक ऐसा कदम है जो किसी के जीवन को बचाने के साथ-साथ आपके खुद के स्वास्थ्य को भी फायदा पहुंचा सकता है। स्वास्थ्य में जहां सुधार आता है, वहीं रक्तदान से आयरन का संतुलन बना रहता है। जिससे हार्ट अटैक का खतरा घटता है। रक्त दान से नए रक्त सेल्स बनते है, जिससे मेटाबॉलिज्म सुधरता है। रक्तदान से पहले स्वास्थ्य की जांच होती है, जिससे कई बीमारियों का पता चल सकता है।

मुख्य रूप से उपस्थित रहे सदस्य मानवता की सेवा संगठन के प्रधान जतिन राजपूत, नौजवान एकता ग्रुप के प्रधान राजन शर्मा, राघव हांडा, ऋषभ भाटिया, राहुल चौहान, अश्वनी भगानिया, होनी मेहरा, अभी ठाकुर, निहित टंडन नवाब, हरमन दीप सिंह, लवली सिंग, पंडित पवन भनोट, ऋषि चड्ढा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page