जालंधर: शहर स्मार्ट सिटी की राह पर अब आगे बढ़ चुका है। शहर भर में लगाए 1100 से अधिक हाईटेक CCTV कैमरे लगाए गएहैं। ऐसे में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। दरअसल, E-CHALLAN प्रक्रिया शुरू हो रही है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के माध्यम से अब शहर की मॉनिटरिंग रियल टाइम में होगी। मामले की जानकारी देते हुए आईपीएस विनीत ने बताया कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 24 घंटे चलेगा।
उन्होंने कहा कि आज डीजीपी गौरव यादव द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्धघाटन किया गया है। इस दौरान पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर मौजूद रही। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया कैसे काम करेंगी इसको लेकर डीजीपी को डैमो भी दिया गया। उन्होंने कहा कि शहर की प्रमुख 30 जगहों पर विजुअल बोर्ड लगाए गए है। जिससे लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
ऐसे में कहा गया है कि लोग अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है और उनका ई-चालान काटा जा सकता है। आईपीएस ने कहाकि पब्लिक की शिकायतों को दूर करने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि 13 चौंक को डीजीपी ने फक्शनलाइज किया है। जिसमें पीएपी चौक सहित अन्य चौक शामिल है। जिसमें रेड लाइड, रांग साइड सहित अन्य वाहनों के चालान काटे जाएगे। अधिकारी ने कहाकि आज से चालान प्रक्रिया शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट की भी सीसीटीवी कैमरों से जांच की जाएगी। उन्होंने कहाकि अभी इसे सख्ती से अप्लाई नहीं किया जा रहा। लोगों को जागरूक करने के बाद यह प्रक्रिया सख्ती से लागू हो जाएंगी। पुलिस अधिकारी ने कहाकि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर आधे घंटे में उक्त वाहन चालक के घर चालान पहुंच जाएंगा।
