जालंधर: महानगर में ट्रक चालक ने व्यक्ति को कुचल दिया। इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसवीर पुत्र चमनलाल निवासी आबादपुरा के रूप में हुई है। वहीं ट्रक चालक की पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि उसका भाई स्वीगी स्टोर में काम करता था।
देर रात ट्रक में स्विगी सामान भरकर आया था। इस दौरान व्यक्ति ट्रक में सामान सेट कर रहा था कि ट्रक चालक ने ट्रक भगा लिया। घटना में व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना हैकि ट्रक चालक इस घटना से पहले काजी मंडी में किसी वाहन में टक्कर मारकर आया था।
परिजनों ने घटना की सूचना थाना 7 की पुलिस को दी। लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई ना किए जाने से परिजनों में भारी रोष पाया जा रहा है। इसी को लेकर आज थाना 7 के बाहर इलाका निवासियों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है और ट्रक चालक को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
