राजस्थान के स्कूली छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने छुट्टियों का खजाना खोल दिया है. विभाग ने विद्यार्थियों की मौज-मस्ती पर एक नहीं बल्कि 13 दिन की छुट्टियां देकर बंपर खुशियां दी है. शिक्षा विभाग की ओर से दिवाली की छुट्टियों को लेकर सूचना जारी की है. इसके अनुसार, प्रदेश भर के सरकारी और निजी स्कूलों में आज यानी 13 अक्टूबर से छुट्टियां शुरू हो गई हैं. यह छुट्टियां 24 अक्टूबर तक जारी रहेंगी. इस दौरान किसी भी तरह की कोई शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी, यानी 25 अक्टूबर को फिर से स्कूल की घंटी बजेगी.
शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार, इस बार स्कूलों की छुट्टियों की तारीखों में बदलाव किया गया है. इसके अनुसार, पहले यह 16 से 27 अक्टूबर तक निर्धारित थी, लेकिन राज्य सरकार ने विद्यार्थियों और उनके परिजनों को सुविधा प्रदान करने और त्योहारों के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने के लिए इसे तीन दिन पहले यानी आज से ही शुरू करने का फैसला किया. इसके तहत, इस बार विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से 12 दिनों की दिवाली छुट्टियों का बंपर तोहफा मिला है.
इस आदेश के तहत छात्र दीवाली और भैयादूज अपने घर में आराम से मना सकेंगे. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि 13 से 24 अक्टूबर तक घोषित अवकाश के दौरान किसी भी प्रकार की कक्षा संचालित नहीं होगी. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि किसी निजी विद्यालय में अवकाश के दौरान कक्षाएं संचालित करने की शिकायत मिली, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
