जालंधरः पंजाब के शाकाहारी बॉडी बिल्डर एवं एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन के निधन के एक हफ्ते बाद उनके परिवार ने मौत पर सवाल उठाए हैं। परिवार ने इंस्टा पेज पर जस्टिस फॉर वरिंदर घुम्मन हैश टैग से लिखा कि वी डिमांड जस्टिस। वरिंदर घुम्मन के इंस्टा पेज पर पोस्ट शेयर की गई है। इसमें लिखा है कि वरिंदर घुम्मन यह डिजर्व नहीं करता। वो केवल एक बॉडी बिल्डर नहीं था। वह पंजाब का प्राइड था। इंडिया का आइकॉन था और फिटनेस की पहचान था। इंस्टा पोस्ट में परिवार ने लिखा कि वरिंदर घुम्मन की मौत एक सवाल नहीं बल्कि सवालों का समंदर है। इसके साथ ही ये मेडिकल नेग्लीजेंसी का साफ केस है। पर इसमें क्या कर सकते हैं। क्वेश्चन मार्क लगाने हुए लिखा-इसके पीछे कोई बड़ी साजिश।

पोस्ट में सवाल उठाया गया है कि मौत नेचुरल थी तो उसकी बॉडी का रंग कैसे बदल गया। ऑपरेशन थिएटर वाली वीडियोज और अन्य सबूत कहां हैं। ये पूरा मामला पूरी तहकीकात मांगता है। हम साफ कर देना चाहते हैं कि हम किसी के ऊपर इल्जाम नहीं लगा रहे, लेकिन सच सामने आना चाहिए। परिवार ने लिखा कि वरिंदर घुम्मन का चाहने वाले पूरे देश के साथ विदेश में भी हैं। उनके जाने से सबका दिल दुखी हुआ है। आज उनको चाहने वाले हर दिल में यही आवाज उठ रही है कि उनको जस्टिस मिलना चाहिए। सच छिप सकता है, लेकिन मिट नहीं सकता।
बता दें कि 9 अक्टूबर वीरवार को वरिंदर घुम्मन का निधन हुआ था। अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान उन्हें 2 हार्ट अटैक आए थे। इस दौरान दोस्तों की डॉक्टरों की दोस्तों के साथ बहस भी हुई थी। दोस्त अनिल गिल ने कहा था कि एक दम से घुम्मन की बॉडी नीली कैसे पड़ गई, इसकी जांच होनी चाहिए।
