जालंधर में दिन चढ़ते ही 5 लुटेरों ने भार्गव कैंप इलाके में विजय ज्वैलर मालिक को पिस्तौल दिखाकर लाखों की नकदी और गहने लूट लिए। घटना के बाद थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि भार्गव कैंप में स्थित ज्वैलर की दुकान जैसे ही दुकानदार ने खोली तो पिस्तौल दिखाकर लुटेरे ने गहने और लाखों का कैश लूट लिया। घटना सीसीटीवी में क़ैद होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि भार्गव कैंप इलाके में घटना के दौरान दुकान में ज्वैलर और उसका बेटा मौजूद था। इस दौरान विजय को रिवाल्वर दिखाकर उसके पास से लुटेरे सोने के गहने लूट ले गए ज्वैलर के बेटे ने सुबह ही दुकान खोली थी ओर साथ ही लुटेरे लूटकर फरार हो गए। लोगों में रोष है कि दिन दहाड़े भरे बाजार में 5 व्यक्ति पिस्तौल के बल पर नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। इस दौरान लुटेरों द्वारा दुकान के शीशे भी तोड़े गए।
सुनियारा भाईचारे का आरोप हैकि इलाके के हालात यह हो गए है कि कोई भी दुकानदार इस समय सेफ नहीं है। आरोप है कि लुटेरों द्वारा रेकी करके घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं अन्य सुनियारे ने कहा कि 5 व्यक्ति दुकान पर आए थे। इस दौरान 3 लुटेरे दुकान में घुस गए। जहां वह पिस्तौल के बल पर दुकान में घुसे और जान से मारने की धमकी दी।
