• Fri. Dec 5th, 2025

जिंदगी की जंग ‘ही-मैन’, 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

ByPunjab Khabar Live

Nov 11, 2025

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। करीब 11 दिनों से हॉस्पिटल में वो अपनी जिंदगी की जंग लड़ते हुए मौत के सामने हार गए। पिछले कई दिनों से सांस लेने सम्बंधी समस्या से जूझ रहे धर्मेंद्र की हालत अचानक नाजुक हो गई थी जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों में ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखने की खबर सामने आई थी। हालांकि, टीम की तरफ से बाद में बताया गया कि उन्हें वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया है। खैर, तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। बॉलीवुड के इस दिग्गज सितारे की निधन की खबर के साथ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा धक्का लगा है।

इस वक्त धर्मेन्द्र का पूरा परिवार हॉस्पिटल में मौजूद है। खबर है कि अमेरिका से उनकी बेटियों अजीता देओल और विजेता को भी बुलाया गया है। एक्टर के निधन की खबर से इस वक्त केवल उनके परिवार और अपनों में ही नहीं बल्कि देश भर में शोक की लहर है। बीती रात से ही हॉस्पिटल के बाहर माहौल भारी नजर आ रहा था। घर के तमाम लोगों के साथ-साथ इंडस्ट्री के सभी बड़े-बड़े सितारों की भीड़ ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के बाहर नजर आई।

शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, सनी देओल, बॉबी देओल सभी रात हॉस्पिटल के बाहर दिखे और उनके चेहरे की उदासी साफ-साफ पढ़ी जा रही थी। इस वक्त उनके लिए पूरा देश शोक में डूब गया है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि एक तरफ जहां खबर आई थी कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ की वजह से एडमिट किया गया था। वहीं उनके करीबी सूत्रों ने बताया था कि उन्हें नॉर्मल रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page