• Sat. Dec 13th, 2025

सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर की कार सेवा में उतरे नितिन कोहली—कार सेवा में दिया समाज को संदेश

ByPunjab Khabar Live

Nov 17, 2025

जालंधर: सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में चल रही पवित्र सरोवर की “कार सेवा” में आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली विशेष रूप से शामिल हुए। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों का उत्साहपूर्ण माहौल था। इसमें नितिन कोहली की मौजूदगी ने न केवल आयोजन की गरिमा बढ़ाई बल्कि लोगों में सेवा भाव और सामुदायिक सहयोग का संदेश भी मजबूत किया।

श्री देवी तालाब मंदिर जालंधर की प्राचीन आस्था का प्रतीक है और यहां स्थित पवित्र सरोवर की कार सेवा वर्षों से धार्मिक महत्व के साथ-साथ सामाजिक समर्पण का प्रतीक मानी जाती है। इस कार सेवा का उद्देश्य न सिर्फ सरोवर की सफाई और सुंदरता को बनाए रखना है, बल्कि श्रद्धालुओं को बेहतर और स्वच्छ वातावरण प्रदान करना भी है।

नितिन कोहली ने इस सेवा के दौरान कहा कि धार्मिक स्थानों की सफाई और सेवा समाज की जिम्मेदारी का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों में राजनीति नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी सामूहिक सोच और सकारात्मक योगदान की भावना प्राथमिकता होनी चाहिए।

सरोवर की सफाई और कार सेवा के दौरान नितिन कोहली के साथ आए कार्यकर्ताओं ने भी पूरी लगन और समर्पण से विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। सरोवर की सफाई, व्यवस्थाओं में सहयोग, और श्रद्धालुओं को मदद पहुंचाने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा। नितिन कोहली ने कहा कि जालंधर सेंट्रल हलके में समाजहित और विकास की हर पहल में वह स्वयं और उनकी टीम आगे भी निरंतर जुड़कर कार्य करती रहेगी।

 

उन्होंने कहा कि जालंधर सेंट्रल हलके में धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों और शहर के विकास के लिए वे अपनी टीम के साथ लगातार सक्रिय रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह सेवा का कार्य आज समाप्त नहीं हुआ, बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया है जिसमें आने वाले दिनों में और भी योजनाएं शामिल होंगी।

मंदिर कमेटी के सदस्यों ने नितिन कोहली और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों का इस प्रकार धार्मिक और सामाजिक कार्यों में शामिल होना जनता के लिए प्रेरणादायक है। कमेटी ने यह भी बताया कि नितिन कोहली के नेतृत्व में आए आप कार्यकर्ताओं ने इस सेवा में नई ऊर्जा और मजबूती जोड़ी।

 

कार सेवा देखने पहुंचे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों ने नितिन कोहली की उपस्थिति और कार्यशैली की तारीफ की। कई लोगों ने कहा कि वह हमेशा जनता के बीच रहकर काम करते हैं, और आज का दिन इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि वे जमीन से जुड़े नेता हैं।

इस कार सेवा में नितिन कोहली के साथ सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर बिट्टू, शिवम शर्मा, अमरदीप कीनू, जसविंदर सिंह बिल्ला, अमित शर्मा, विक्की तुलसी, गंगा देवी, कार्तिक सहोता, हैप्पी मिन्हास, परवीन पहलवान, परवीन पब्बी, रिशुब, सहोता, एमबी बाली, जतिन गुलाटी, निखिल अरोड़ा, मंजीत अरोड़ा, लव रॉबिन, अशोक सभ्रवाल, विजय वासन, सोनू चड्ढा, नरेश शर्मा, सुभाष शर्मा, मनीष शर्मा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page