• Sat. Dec 13th, 2025

2027 में नितिन कोहली जालंधर सेंट्रल से लेंगे बड़ी लीड, भाजपा और कांग्रेस की होगी जमानत ज़ब्त”: बलबीर बिट्टू

ByPunjab Khabar Live

Nov 18, 2025

जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज़ हो चुकी हैं। क्षेत्र में धीरे-धीरे एक स्पष्ट माहौल बनता नज़र आने लगा है, जिसमें नितिन कोहली का नाम सबसे आगे उभर रहा है। उनकी निरंतर विकास-केन्द्रित कार्यशैली, जनता से सीधा संवाद, ईमानदार सेवा और पारदर्शी राजनीति ने उन्हें इस हलके का सबसे सशक्त और लोकप्रिय चेहरा बना दिया है।

जालंधर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर बिट्टू ने कहा कि जालंधर सेंट्रल हलके के लोग नितिन कोहली की तेज़ गति से काम करने की शैली और क्षेत्र के हर मुद्दे पर उनकी मज़बूत पकड़ से अत्यंत संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि कोहली न सिर्फ समस्याओं को समझते हैं, बल्कि उनका समाधान तुरंत और प्रभावी तौर पर करवाने के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि लोगों का विश्वास समय के साथ और मज़बूत होता जा रहा है।

बलबीर बिट्टू ने दावा किया कि मौजूदा परिस्थितियों और जनता के रुझान को देखते हुए यह साफ है कि 2027 के चुनाव में नितिन कोहली भारी बहुमत के साथ आगे रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवारों की जमानत ज़ब्त होना तय है, क्योंकि जनता अब उस राजनीति को पसंद कर रही है जिसने काम करके दिखाया है।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले वर्षों में जालंधर सेंट्रल के मतदाताओं ने अपनी आँखों से देखा है कि किस तरीके से क्षेत्र में असली विकास हुआ है। चाहे सड़कें बनवाने का काम हो, गली-मोहल्लों की मरम्मत, सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करना, पार्कों की देख-रेख या फिर पानी, सीवरेज और अन्य बुनियादी जरूरतों से जुड़े मुद्दों का हल — हर जगह नितिन कोहली ने अग्रणी भूमिका निभाई है।

उनके प्रयासों का यह असर हुआ है कि जनता में एक विश्वास और जुड़ाव की भावना पैदा हुई है, जो आज किसी अन्य नेता के साथ दिखाई नहीं देती।

बिट्टू ने कहा कि जनता अब मन से यह निर्णय ले चुकी है कि 2027 में नितिन कोहली को रिकॉर्ड संख्या में वोट देकर जीत दिलानी है। उनका कहना है कि लोग सिर्फ वोट नहीं डालेंगे, बल्कि इस बार एक नया इतिहास लिखने की तैयारी कर चुके हैं।

मौजूदा राजनीतिक समीकरण, जनता का समर्थन, कोहली की बढ़ती लोकप्रियता और उनके द्वारा किए गए ग्राउंड-लेवल विकास कार्य—ये सभी संकेत स्पष्ट करते हैं कि 2027 के चुनावों में नितिन कोहली सबसे मज़बूत दावेदार ही नहीं, बल्कि स्पष्ट रूप से विजेता के रूप में उभरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page