• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर: NRI से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में नरिंदर सिंह और पत्नी अवतार कौर के खिलाफ FIR दर्ज

ByPunjab Khabar Live

Dec 2, 2025

जालंधर: एनआरआई दंपती के साथ करोड़ों की ठगी के मामले में गोल्डन एवेन्यू के रहने वाले रिश्तेदार दंपति पर लगे है। इस मामले में नूरमहल पुलिस ने एनआरआई की शिकायत पर दपंति पर केस दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, कनाडा के सरी में रहने वाले एनआरआई दंपती ने आरोप लगाए है कि गोल्डन एवेन्यू निवासी रिश्तेदार दंपति निंदर सिंह और उसकी पत्नी अवतार कौर ने एयरलाइंस बिजनेस में निवेश का लालच देकर 4.28 करोड़ रुपये ठग लिए। इस मामले में पुलिस ने नरिंदर सिंह और अवतार कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल, एनआरआई प्रवीण कुमारी का आरोप है कि उनका करोड़ों रुपए कका नुकसान होने के बाद मानसिक तनाव झेलने के कारण एनआरआई बलदेव राज की मौत हो गई।

प्रवीण कुमारी ने मामले को लेकर नकोदर पुलिस को शिकायत दे दी है। नूरमहल पुलिस ने धारा 406, 420 और 120बी के तहत धोखाधड़ी, विश्वासघात और साजिश रचने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी दंपती की तलाश में जुटी है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रवीण कुमारी ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2018 में निंदर ने उनके पति को एयरलाइंस बिजनेस में 4 करोड़ रुपये निवेश करने का झांसा दिया था और 20 फीसदी वार्षिक रिटर्न का भरोसा दिलाया था। आरोपियों ने उनके बच्चों को भी विश्वास में ले लिया।

शुरुआत में 10 लाख रुपये दस्तावेज तैयार करने के नाम पर लिए गए, फिर 566,500 डॉलर, इसके बाद नूरमहल में बैंक खाते से 3.40 करोड़ रुपये आरोपी दंपती के अकाउंट में ट्रांसफर करवाए गए। 27 जनवरी 2020 को 21 हजार कैनेडियन डॉलर और 2023 में एयरलाइंस पॉलिसी का हवाला देकर 23 लाख रुपये भी ले लिए गए। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने एयरलाइंस बिजनेस की हिस्सेदारी के दस्तावेज दिखाए, लेकिन कभी सौंपे नहीं। प्रवीण कुमारी का कहना है कि इतनी भारी ठगी और आर्थिक नुकसान से पति लंबे समय से परेशानी में थे, जिसकी वजह से 7 सितंबर 2025 को उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page