• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब: सुखबीर बादल ने किया SSP वरुण शर्मा का ऑडियो वायरल, विपक्ष पर दबाव बनाने का आरोप, हाईकोर्ट जाएगा अकाली दल

ByPunjab Khabar Live

Dec 4, 2025

चंडीगढ़। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों को लेकर पटियाला में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिले के एसएसपी वरुण शर्मा का एक आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कथित तौर पर वह यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि विपक्षी दलों के नेता रिटर्निंग अफसर तक न पहुंच सकें। आडियो सामने आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शिरोमणि अकाली दल ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए राज्य चुनाव आयोग को औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। अकाली दल का आरोप है कि एसएसपी वरुण शर्मा विपक्षी दलों को चुनाव प्रक्रिया से दूर रखने और सत्ता पक्ष को फायदा पहुंचाने के निर्देश दे रहे हैं।

पार्टी नेताओं का कहना है कि इस तरह की कथित बातचीत लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सीधा हमला है और चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करती है। अकाली दल ने इस मामले को हाईकोर्ट ले जाने की भी तैयारी कर ली है। उनका कहना है कि अगर चुनाव आयोग की तरफ से ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वह न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाएंगे। दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई कथित ऑडियो क्लिप को लेकर पटियाला पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

पुलिस ने वायरल ऑडियो को पूरी तरह से फर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा तैयार किया गया बताया है। पुलिस का कहना है कि यह वीडियो जनता को गुमराह करने और गलत सूचना फैलाने के इरादे से बनाया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकत करने वाले अपराधियों के खिलाफ उचित और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पटियाला पुलिस ने नागरिकों से ऐसी भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करने की अपील की है। साथ ही, पुलिस ने यह भी दोहराया है कि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page