पंजाब की डीजीपी गौरव यादव ने डीएसपी बबनदीप सिंह को त्वरित प्रभाव से सस्पेड कर दिया है। आदेश के मुताबिक होशियारपुर में डीएसपी हेड क्वार्टर पद पर तैनात बबनदीप सिंह को राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला में 17 नवंबर से 22 नवंबर तक के लिए कोर्स पर भेजा गया था।

आदेश के मुताबिक यूनिवर्सिटी द्वारा डीजीपी पंजाब को डीएसपी बबनदीप के खिलाफ शिकायत भेजी गई। जिसके आधार पर बबनदीप सिंह को त्वरित प्रभाव से डीजीपी ने सस्पेंड कर दिया।
