जालंधर: नीला महल इलाके में फायरिंग की सूचना है। पता चला है कि दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर हुए टकराव में एक पक्ष ने फायर किए। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की है। जानकारी के मुताबिक नीलामहल ईलाके देर शाम युवकों के दो गुटों में पुराने विवाद के चलते टकराव हो गया। बताया जा रहा है कि नीलामहल के रहने वाले युवक और बूटा मंडी के युवकों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी।
इसी विवाद को लेकर देर शाम नीलामहल में कुछ युवक पहुंचे और नीलामहल के युवक के साथ मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने नीलामहल के एक युवक के घर पर हमला किया और जमकर गाली गलौच किया। इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग तक की। मोहल्ले के लोगो के इकट्ठे होने से पहले ही हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची है।
ईलाके के कांग्रेसी नेता राजेश भट्टी ने बताया कि दोनो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। राजेश भट्टी के मुताबिक बाहर से आए युवकों ने फायर किए। राजेश भट्टी के मुताबिक फायरिंग की घटना में सौभाग्यवश किसी के गोली नहीं लगी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है। आरोपियों को जल्द हिरासत में लेकर घटना की गहराई से जांच की जाएगी।
