(PKL): कपूरथला जिले में दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे के सुभानपुर बस स्टैंड के पास पंजाब रोडवेज की बस के नीचे आने से महिला की मौत हो गई। थाना सुभानपुर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सुभानपुर थाने के एसएचओ हरदीप सिंह ने बताया कि मृतका जोगिंदर कौर गांव मातोपुर जिला अमृतसर की रहने वाली थी जो अपने पति अमरीक सिंह के साथ सुभानपुर के गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने आई थी। अमृतसर से पीआरटीसी की बस PB09-X3601 कपूरथला की ओर जाने के लिए पुल के नीचे मुड़ रही थी। वहीं अचानक जोगिंदर कौर की बस के पिछले टायर की नीचे आ गई। वहां पर मौजूद राहगीर घायल बुजुर्ग महिला को नजदीकी अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।