(PKL): फिरोजपुर में पाकिस्तान से उड़ता हुआ गुब्बारा बुधवार को भारतीय सीमा में प्रवेश हो गया। जिसे सीमा सुरक्षा बल की बीओपी गट्टी हयात के पास बरामद किया गया। बीएसएफ के अधिकारियों ने पोली गुब्बारे को जब चैक किया तो उस पर वहां की कंपनी का नाम लिखा हुआ था। अधिकारियों का अनुमान है कि पाक की सरहद के पास किसी ने गुब्बारा उड़ाया होगा, जोकि सीमा पार कर भारत में आ गया।
