(PKL): राजौरी और पुंछ जिले को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने वाली प्रसिद्ध मुगल रोड बारी बर्फबारी के चलते बंद है। जानकारी के मुताबिक, लगातार बर्फबारी और बारिश जारी है। वहीं पुंछ प्रशासन की और से बर्फबारी हटाने का कार्य भी शुरू किया गया है। हालांकि मंगलवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। लेकिन 11 बजे के बाद मौसम खुल गया। दिनभर हल्की धूप खिली रही, लेकिन ठंडक का अहसास भी रहा।
