जालंधर डीसी ऑफिस के कर्मचारी पिछले काफी दिनों से हड़ताल पर चल रहे हैं। कर्मचारी यूनियन आज यानी सोमवार को डीसी ऑफिस के बाहर धरना लगा देगा। सोमवार को डीसी ऑफिस के सभी विभागों के कर्मचारी कलम छोड़ो हड़ताल पर बैठेंगे। PSMSU पंजाब द्वारा ये ऐलान किया गया है।
सुबह 10 ये धरना डीसी ऑफिस के बाहर शुरू हो जाएगा। बता दें कि सोमवार को सरकारी काम करवाने वाले लोगों की ज्यादा भीड़ होती है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामान करना होगा।
बता दें कि ये हड़ताल पुरानी पेंशन, डीए, छठा वेतन आयोग लागू करना, परिवीक्षा अवधि के दौरान पूर्ण वेतन, विभिन्न विभागों में कच्चे कर्मचारियों की नियुक्ति, 200/- विकास कर की कटौती बंद करने को लेकर चल रही है। डीसी ऑफिस कर्मचारी यूनियन द्वारा ये प्रदर्शन पंजाब सरकार के खिलाफ किया जा रहा है।
बता दें कि सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में 42 विभागों के वर्कर्स शामिल हैं। सोमवार को सभी कर्मचारी हाजिरी लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए डीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठेंगे। सभी कर्मचारियों ने 10 बजे इकट्ठे होने का समय रखा है।
मिली जानकारी के अनुसार डीसी ऑफिस की कर्मचारी यूनियन द्वारा की गई हड़ताल से करीब 42 विभागों का काम डिस्टर्ब है। हड़ताल में सरकारी कर्मचारी और कॉर्पोरेशन के क्लेरिकल लोग शामिल हैं। सेवा केंद्रों के बैक डेस्क पर काम करने वाले सभी लोग हड़ताल पर हैं।
