फिरोजपुर में पद का दुरुपयोग करने व रिश्वत वसूलने के मामले में थाना कैंट पुलिस ने डीएसपी सिटी सुरेन्द्र बंसल और पूर्व सरपंच गुरमेज सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि डीएसपी ने थाना कैंट पुलिस द्वारा 10 मई 2022 को दर्ज की गई एफआईआर नंबर 22 मामले में नामजद युवक को बिना किसी ठोस सबूत पर बेगुनाह साबित कर दिया था और उसने अपने पद का दुरुपयोग किया था, जिस व्यक्ति को डीएसपी ने मामले से बाहर किया था वह कोठी राय साहिब का पूर्व सरपंच रह चुका है। डीएसपी ने पूर्व सरपंच गुरमेज सिंह को अपना एजेंट बना रखा है और उसी के माध्यम से वह प्रार्थियो से रिश्वत बटोरता है। यह मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में आने के बाद बड़े स्तर पर जांच शुरू हुई। डीआईजी रणजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। अभी गिरफ्तारी की जो खबरे चल रही है वह सब अफवाह है।
