पटियाला के विभिन्न इलाकों में हुए 5 सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हुए हैं। सभी हादसों में लापरवाही से तेज रफ्तार पर वाहन चलाने के कारण एक्सीडेंट हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सनौर थाना इलाके में हुए भयानक सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत हुई है। मरने वालों की पहचान सुखचैन सिंह उम्र करीब 20 साल व संदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में सुखचैन सिंह के पिता हरमेश सिंह निवासी गांव दूदड़ की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हादसा उस समय हुआ जब दोनों भाई बाइक पर सवार होकर नानकसर गुरुद्वारा साहिब के नजदीक से गुजर रहे थे। हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
