सोढल फाटक के नजदीक मथुरा नगर सुबह-सुबह लुटेरे जरनल स्टोर के मालिक से हजारों रुपए की नगदी छीनकर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने सुबह 6.40 बजे दुकान खोली थी। इस दौरान 7.10 बजे 2 बाइक सवार व्यक्ति आए और दुकान में घुस गए। उसके बाद लुटेरों ने उन्हें गोली मार देने की धमकी दी। विनोद कुमार ने कहा लुटेरे 22 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। जाते समय लुटेरे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
