लुधियाना के कोहाड़ा माछीवाड़ा रोड पर स्थित पंजेटा गांव के पास पुलिस तथा कुछ बदमाशों के बीच क्रास फायरिंग चल रही है। अभी कुछ देर पहले ही पुलिस ने इन बदमाशों को घेरा है। खुद को सरैंडर करने के लिए लुधियाना पुलिस ने दबाव बनाया तो बदमाशों ने सामने से फायरिंग कर दी। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने बताया कि इस गोलीबारी में गैंगस्टर सुखदेव घायल हो गया जबकि विक्की की मौत हो गई है।
