लुधियाना के गुरु हर राय नगर में दोपहर को गुस्साए हाथी ने सूंड से पकड़ कर खेल रही बच्ची को जमीन पर पटक दिया। इस हादसे में बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई और उसके कान पर गहरे जख्म हो गए। बच्ची को इलाज के लिए सीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी पहचान प्रीती के रूप में हुई है। पता चलते ही थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने हाथी समेत दो महावतों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बच्ची के रिश्तेदार प्रदीप ने बताया कि वह दोपहर को खाना खाने के लिए आया था। उस समय महावत हाथी को लेकर इलाके में घूम रहे थे और पैसे मांग रहे थे। हाथी को देखकर मोहल्ले के सभी बच्चे उसके आस पास घूम रहे थे और खेल रहे थे। इतने में हाथी ने बच्ची को अपनी सूंड से पकड़ कर पटक दिया। जिस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। लोगों ने महावतों के साथ मिल कर किसी तरह से हाथी को शांत किया।
