पंजाब में जालंधर के निजातम नगर के पास स्थित सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसे लेकर जालंधर में देर रात काफी हंगामा हुआ। बुधवार को जब बच्चा नहीं मिला तो दोपहर के वक्त परिवार द्वारा स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीड़ित परिवार ने स्कूल पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में तेज मोहन नगर के रहने वाले विनोद ने बताया कि उनका 15 साल का बेटा युवराज सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ता है। मंगलवार को रोजाना की तरह बच्चा सुबह 9 बजे स्कूल चला गया था। स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चे को फीस लेने के लिए वापस घर भेज दिया गया था। जिसके बाद से बच्चा न तो स्कूल लौटा और ना ही घर आया। बच्चे का उसके बाद से कोई अता पता नहीं है। परिवार ने कहा- अगर फीस नहीं जमा हुई थी तो स्टाफ को परिवार को फोन कर स्कूल बुलाना चाहिए था। मगर स्कूल द्वारा ऐसा नहीं किया गया और बच्चे को फीस लेने भेज दिया गया।
विनोद ने बताया कि मंगलवार शाम को जब बच्चा घर नहीं लौटा तो सारे मामले के बारे में पता चला। युवराज के साथ पढ़ने वाले बच्चे ने बताया कि उसे स्कूल की मैडम द्वारा फीस लेने के लिए घर वापस भेजा गया था। जिसके बाद देर रात परिवार द्वारा थाने में पहुंच कर शिकायत दी गई। बुधवार को सुबह तक बच्चे का जब कोई अता पता नहीं लगा तो परिवार स्कूल पहुंच गया। जहां पता चला स्कूल द्वारा बुधवार को छुट्टी कर दी गई। जिसके बाद स्कूल के बाहर बच्चे के परिवार द्वारा जमकर हंगामा किया गया।
