पंजाब के जालंधर में विधिपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुए एक्सीडेंट के मामले में पुलिस ने फरार ऑडी कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान बटाला के रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ अमरजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस गुरप्रीत को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी। इनके शवों का पोस्टमार्टम आज होगा।
थाना मकसूदा के SHO सिकंदर सिंह ने बताया कि ओडी कार ड्राइवर गुरप्रीत सिंह ने प्राथमिक पूछताछ में माना कि हादसे के बाद वह काफी घबरा गया था। उसके साथ उसका परिवार भी था। इसके चलते वह अपने पारिवारिक सदस्यों सहित मौके से फरार हो गया था। एसएचओ ने बताया कि गुरप्रीत को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब के विभिन्न जिलों में पुलिस पार्टियां भेजी गई थी। देर रात उसे बटाला के पास से ही गिरफ्तार किया गया है।
