पंजाब के जालंधर में शुक्रवार को पासपोर्ट रीजनल ऑफिस में CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफिस इन्वेस्टिगेशन) ने रेड कर रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर अनूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अनूप सिंह के साथ जालंधर के असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर हरि ओम और संजय श्रीवास्तव गिरफ्तारी भी हुई है। सभी को गिरफ्तार कर सीबीआई की टीम चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि चंडीगढ़ से सुबह ही चंडीगढ़ से जालंधर पहुंची थीं। सीबीआई के 3 अधिकारी कार्यालय में सर्च कर रहे थे।
हालांकि इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अधिकारी और उनके दो सहायकों से करीब 25 लाख रुपए की नकदी और दस्तावेज बरामद किए हैं। मामला रिश्वत लेकर कम समय में ज्यादा पासपोर्ट बनाने से जुड़ा हुआ है। सूत्रों से पता चला है कि उक्त रेड पासपोर्ट ऑफिस ही नहीं बल्कि अनूप सिंह के घर पर भी की गई है।
सूत्रों से पता चला है कि रिश्वत लेकर अधिकारी भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे थे। जब इसे लेकर एक शिकायत सीबीआई के पास पहुंची तो आज यानी शुक्रवार को एक टीम के तीन मेंबर जालंधर पहुंच गए। इन्हीं तत्थों की जांच के लिए उक्त रेड कंडक्ट की गई। शाम करीब साढ़े चार बजे तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया।
सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जालंधर से भारी मात्रा में दस्तावेज अभी तक कब्जे में लिए गए हैं। जिसके आधार पर अगली जांच की जाएगी। शाम करीब सवा पांच बजे टीमें की सर्च खत्म हुई। हालांकि इसे लेकर जालंधर के किसी भी पासपोर्ट अधिकारी का बयान नहीं सामने आया है। वहीं, जालंधर रीजनल ऑफिस में बैठने वाले कई उच्च अधिकारियों के फोन बंद आ रहे हैं।
