हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के पास बहुमत होने के बावजूद राज्यसभा की सीट भाजपा की झोली में जाने से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया हैं। भाजपा के 15 विधायक सदन ने निलंबित कर दिए गए हैं। सीएम सुखविंदर सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया, मैं एक योद्धा हूं। आम परिवार से निकला योद्धा लड़ाई में संघर्ष करता है और जीत संघर्ष की होती है। कांग्रेस पार्टी की सरकार पांच साल चलेगी। यह सरकार आम आदमी, कर्मचारियों व महिलाओं की सरकार है। भाजपा की ओर से विधायकों को बरगलाकर जो प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है, वह सफल नहीं होगा। इस लड़ाई को युद्ध की तरह लड़ूंगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है मेरा इस्तीफा किसी ने नहीं मांगा है 5 साल सरकार चलेगी विक्रमादित्य हमारे भाई हैं और उनको मना लेंगे। हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “हम आज सुबह राज्यपाल से मिलने गए और मैंने कहा कि चूंकि कांग्रेस के पास विधानसभा में बजट पारित करने के लिए बहुमत नहीं है, इसलिए स्पीकर बीजेपी विधायकों को निलंबित कर देंगे। आज, जैसे ही हम सदन के अंदर गए 15 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया गया और मार्शलों द्वारा उन्हें विधानसभा से बाहर ले जाया गया। यह बेहद निंदनीय है।”
