पंजाब में कल 12 बजे से लेकर 4 बजे तक गैर राजनेतिक किसान जत्थेबंदियों द्वारा रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।पंजाब 20 से 25 जगह पर किसान रेल पटरियों को जाम करेंगे।वही जालंधर के कैंट रेलवे स्टेशन और कस्बा भोगपुर के रेलवे स्टेशन पर किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।
दोआबा किसान वेलफेयर कमेटी पंजाब के प्रधान हरसुरिंद्र सिंह ने फोन पर जानकारी देते कहा की जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर सिधुपुर जत्थे बंदी रेल पटरियों पर बैठेगी और उनकी जत्थेबंदी कस्बा भोगपुर रेलवे स्टेशन की रेल पटरियों को जम करेगी।उन्होंने कहा की दोनो जत्थेबंदिया जगजीत सिंह डल्ले वाल की गैर राजनेतिक जत्थेबंदी के साथ है और वह किसान आंदोलन में भरपूर साथ दे रहे है।