पंजाब के अजनाला में सुखबीर बादल के काफिले के साथ चल रही डीएसपी की थार गाड़ी बस से टकरा गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब सुखबीर बादल राहत सामग्री बांटने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सुखबीर के काफिले में गाड़ियों की आपस में ही टक्कर हो गई। बताया जा रहा हैकि पुलिस की तेज रफ्तार बस ने 2 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना में काफिले में आगे जा रही 2 फॉर्च्यूनर गाड़ी और डीएसपी इंद्रजीत सिंह की थार के साथ बस की टक्कर हो गई। वहीं 2 गाड़ियों के एयरबैग खुल गए। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि घटना में कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
