मंडी-बजौरा वाया कटौला हाईवे पर द्रंग के टिहरी के पास 300 मीटर गहरी खाई में जीप गिरने से 3 युवकों की मौत हो गई है। गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक पंजाब के रहने वाले थे और खोया-पनीर का कारोबार करते थे। तीनों युवक मनाली में सप्लाई देकर वापस पंजाब लौट रहे थे।
वहीं डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि तीनों युवक पंजाब के रहने वाले बताए गए हैं। अभी उनकी पूरी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर मिले गाड़ी के डॉक्यूमेंट के अनुसार, जीप (PB 12-Q 9033) पंजाब के रोपड़ के रहने वाले जसवीर सिंह के नाम पर है।
