अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति मामले में गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया. ईडी की ओर से गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने अभी तक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. ऐसे में अब हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर का मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है. हाई कोर्ट में यह जनहित याचिका सुरजीत सिंह यादव की ओर से दाखिल की गई है. हटा दिया जाए और इस संबंध में कोर्ट की ओर से आदेश पारित किया जाए.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता यह कहते हुए नजर आए हैं कि वो जेल से ही सरकार चलाएंगे, इस्तीफा नहीं देंगे. दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने दावा किया है कि गोवा में हवाला के जरिए 40 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. प्रिंस कुमार को गोवा चुनाव के लिए सागर पटेल से पैसे मिले थे. इसकी पुष्टि उनके कॉल रिकॉर्ड से होती है.
