• Fri. Dec 5th, 2025

अभी अभी बड़ी खबरः खाई में कैब गिरने से 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ByPunjab Khabar Live

Mar 29, 2024

जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जम्मू- श्रीनगर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा रामबन इलाके के पास हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, SDRF और रामबन सिविल QRT की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। यह हादसा एक कैब के गहरी खाईं में गिरने से हुई है। कैब जम्मू से श्रीनगर जा रही थी।

बताय जा रहा है कि रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में दुर्घटनास्थल से 10 शव बरामद किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी मौके पर पहुंच गई है।  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि मैं लगातार संपर्क में हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page