भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल आज यानी शुक्रवार को रोड शो करेंगे। ये रोड शो शाम करीब 4 बजे स्वामी विवेका नंदर चौक (वर्कशॉप चौक) से शुरू होगा और शाम करीब पौने 6 बजे डॉक्टर बीआर अबेडकर चौक पर पहुंचकर खत्म होगा। वहीं सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल के रोड शो से पहले देर रात सड़कों की दीवारों और चौंक पर गद्दार के पोस्टर लगे हुए मिले है। लगता है कि दोनों का विरोध अभी भी लोगों में जारी है।
वहीं देर रात रिंकू और शीतल के खिलाफ शहर में “पंजाब के गद्दार” के पोस्टर लग गए, जिससे भाजपा वर्करों में रोष हैं। उन्होंने हंगामा करते हुए तुरंत हटवाने की मांग की। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची से वर्करों ने कहा कि तुरंत इन पोस्टरों को उतारा जाए और लगाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर बनती कार्रवाई की जाएं। कहा जा रहा है कि इस मामले के बाद आज रोड के दौरान पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
