पंजाब के अमृतसर में नशेड़ी युवक ने मां, भाई और ढाई साल के भतीजे का मर्डर कर दिया। इसके बाद खून से सनी लाशों को घर में छोड़ सीधा पुलिस स्टेशन पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 35 साल के अमृतपाल सिंह निवासी कंदोवालिया कस्बा अजनाला के तौर पर हुई है।
रात के समय आरोपी ने अपनी मां मनबीर कौर, भाभी अवनीत कौर और भतीजे समर्थ को मौत के घाट उतारा। उसने तीनों को दातर से काटा। आरोपी नशे का आदी है। हेरोइन (चिट्टा) के नशा करता है। परिवार उसे ऐसा करने से रोकता था। माना जा रहा है कि इसी के चलते उसने ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया। उसका भाई प्रितपाल सिंह दुबई में जॉब करता है।
